उझानी बदायूं 12 अप्रैल। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम पर दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव के पहले दिन आज हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं शाम को सुंदरकांड के पाठ के कल दोपहर सम्पन्न होने पर बजरंग बली की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पंचमुखी मंदिर पर आज सुबह बजरंगबली के पूजन में पूर्व मंत्री प्रमिला भदवार मेहरा, प्रभात राजपूत,समाजसेवी अरुण अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, पूर्व नगराध्यक्ष अखिल अग्रवाल, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार मित्तल आदि ने हनुमानजी को फूल-मालाएं पहनाकर आरती उतारी। दोपहर 12 बजे आयोजित हवन-यज्ञ में आचार्य प्रवीण शर्मा, मुन्ना लाल शर्मा,सतीश शर्मा, महंत शैलेन्द्र शर्मा आदि ने हवन के यजमान बने सपा नेता रजनीश कुमार गुप्ता एडवोकेट,दीपक तोमर, अभदेश वर्मा, पुरूषोत्तम दास वार्ष्णेय सर्राफ,मदन मोहन वर्मा, नितिन साहू, जितेन्द्र मेंदीरत्ता, सुनील सचदेवा शिवम् गर्ग आदि से पूजन करा हवन में पूर्णाहुति अर्पित कराने के बाद प्रसाद का वितरण कराया। प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद बाबा ने बताया कि आज शाम सुंदरकांड के पाठ के आयोजन के उपरांत कल सुबह वानर भोज के बाद हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी वहीं रात को मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी का नजारा दिखाया जाऐगा। इस मौके पर उमाशंकर गोस्वामी, हरी ओम गर्ग,अंकुर अग्रवाल, शिवम् गर्ग, आदि मौजूद रहे।——————–** राजेश वार्ष्णेय एमके।
