दो साल छैः महीने बहारा दिन मे पैदल यात्रा कर करीब 23545 किलो चलकर अपने बदायूँ शहर में श्री सतंमत सत्सगं मन्दिर रात्रि विश्राम के लिए रुके। सनोज जी बात करने पता चला की वह अट्ठाईस राज्य ओर तीन जिलो का भ्रमण कर चुका हूँ उन्होने बताया अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैण्ड, असम, बंगाल, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, कर्नाटक, केरल, गोआ, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मूकश्मीर, उत्तराखण्ड, रानी खेत होते हुये यू पी मे प्रवेश कर पीलीभीत, बरेली होते हुये बदायूँ आये। उन्होने बाताया मै एक दिन में तीस किलोमीटर का ही लक्ष्य लेकर ही चलता हूँ कभी कभी कुछ परेशानियों का भी सामना करना है क्योंकि सब जगह हवा पानी में परिवर्तन होता है उन्होने बताया की जब वह अपने घर से चले थे तब मात्र उनके पास 3000’/-रुपये थे लोगों का आथा प्रेम व सहयोग मिला व मैरा उत्साह वर्धन किया मै तहत दिल से उन सभी भाई बन्धुओ का शुक्रिया करता हूँ।
