बदायूं में एसएसपी डॊ. ब्रजेश सिंह ने जिले के 9 थानेदारों को इधर से उधर किया जिसमे एक का चार्ज भी छीना बाकी के आठ थानों में फेरबदल किया
थानेदारों के तबादले की सूची आने की सुगबुगाहट कई दिन से महकमे में थी। इस बीच कई थानेदार खुद का विकेट गिरा मान रहे थे। हालांकि शुक्रवार रात जारी हुई सूची में केवल फैजगंज बेहटा थानाध्यक्ष इंद्रकुमार का चार्ज छीनते हुए उन्हें क्राइम ब्रांच भेजा गया वहीं एसएचओ इस्लामनगर हरेंद्र सिंह को बिसौली कोतवाली की कमान सौंपी और एसएचओ बिसौली विशाल प्रताप सिंह अब इस्लामनगर के थानेदार बने वही प्रभारी निरीक्षक अलापुर धनंजय सिंह को कादरचौक तो इंस्पेक्टर मूसाझाग जितेंद्र सिंह को वजीरगंज थाने का प्रभार सौंपा गया है। वजीरगंज के थाना प्रभारी अरविंद सिंह को कुंवरगांव थाने का चार्ज मिला है। वहीं कादरचौक एसओ उदयवीर सिंह अब अलापुर के थानाध्यक्ष बने हैं। कुंवरगांव एसओ रमेंद्र सिंह को फैजगंज बेहटा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एएचटीयू के प्रभारी इंस्पेक्टर मान बहादुर सिंह को मूसाझाग का थानेदार बनाया गया है