थाना उसावाँ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगरिया चिकन में उमेशचन्द्र उर्फ राहुल पुत्र वीरसहाय आतिशबाजी बनाने का कार्य करता था जिसके द्वारा अपने मकान की दूसरी मंजिल पर आतिशबाजी एकत्रित कर रखी गई थी, जिसमे 11 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को शाम 6:00 बजे आग लगने से विस्फोट हो गया जिससे मकान की दूसरी मंजिल की छत का लिंटर गिरने से वहाँ मौजूद उमेश चन्द्र उर्फ राहुल पुत्र वीरसहाय उम्र करीब 40 वर्ष व मनोज पुत्र श्रीपाल उम्र करीब 35 वर्ष की मलबे में दबने के कारण मृत्यु हो गई तथा पास में खेल रही दो बच्चियाँ सलोनी उम्र 05 वर्ष व किरन उम्र 06 वर्ष पुत्री ओमेन्द्र चोटिल हो गई।
घटनास्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के साथ मौके पर जाकर किया गया है। मृतको के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है तथा चोटिल बच्चियों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी म्याऊँ में भर्ती कराया गया है तथा प्रभारी सीएचसी को उचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है। घटना के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है। शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।