*बदायूं :— शाने अली क्रिकेट टूर्नामेंट नैथूआ का सेमीफाइनल शनिवार और फाइनल रविवार को*
बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव नैथुआ में 13वीं वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता ( N P L ) का सेमी फाइनल खान क्रिकेट क्लब और बर्रईया क्रिकेट क्लब के बीच और दूसरा द जीनियस क्रिकेट क्लब एवं यादव क्रिकेट क्लब के बीच नैथूआ की सरजमीं पर शनिवार को खेला जाएगा इसके उपरांत रविवार को इस क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन फाइनल के साथ किया जाएगा आयोजक शरीफ अहमद अंसारी ने बताया की उनके परम मित्र जो की एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई थी जोकि इस टूर्नामेंट का आगाज दोनो दोस्त शाने अली खान और शरीफ अहमद अंसारी के द्वारा किया गया था लेकिन अफसोस शाने अली खान इस दुनिया में ना रहे और उनके मित्र ने उनके नाम से इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाया है और सभी क्रिकेट प्रेमियों के सहयोग एवं ग्राम वासियों के संरक्षण में प्रतियोगिता को सफल बनाया गया
संवाददाता:– संजय यादव