8:23 pm Thursday , 17 April 2025
BREAKING NEWS

वजीरगंज – बड़े ही धूमधाम के साथ नगर में निकली गई श्री अक्रुर जी महाराज की शोभायात्रा

वजीरगंज बदायूं
वार्ष्णेय समाज के कुल प्रवर्तक श्री अक्रुर जी महाराज के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नगर की अक्रूर जी महाराज सेवा समिति के तत्वधान में कस्बे के हतरा रोड स्थित वार्ष्णेय धर्मशाला से अक्रुरजी महाराज की शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ सादर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता एवं नगर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर रवि वार्ष्णेय द्वारा अक्रुर जी महाराज की प्रतिमा का विधि विधान पूजा अर्चना कर किया गया
अक्रुरजी महाराज की शोभायात्रा यात्रा मे अक्रुरजी महाराज की झांकी के साथ साथ राधा कृष्ण की झांकी बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा हाईवे होती हुई नगर के छोटी बाजार मैन बाजार धन्नी चौंक खिन्नी मौहल्ला होली चौक इमली मौहल्ला में होती हुई वापस वार्ष्णेय धर्मशाला में समाप्त हुई कस्बे में जगह जगह लोगों ने शोभायात्रा का फूल वर्षा कर स्वागत किया वही शोभायात्रा में लोगों ने आतिशबाजी कर शौभायात्रा की
रौनक बढ़ाई सुरक्षा दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा
इस मौके पर सतेंद्र वार्ष्णेय हरिशंकर वार्ष्णेय बाबूजी राहुल वार्ष्णेय उपेन्द्र वार्ष्णेय उमेश वार्ष्णेय पवन वाष्र्णेय
पवन बुक डिपो आदि के साथ-साथ वार्ष्णेय महिला समाज की बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी मौजूद थी
anurag mishra