2:40 am Tuesday , 15 April 2025
BREAKING NEWS

बिसौली। पिसनहारी मे बिजली के तारों से उठी चिंगारी से गेहूं के लाक मे आग

बिसौली। तहसील क्षेत्र के ग्राम पिसनहारी मे बिजली के तारों से उठी चिंगारी से गेहूं के लाक मे आग लग गई। ऊँची ऊँची लपटे उठने लगी। सूचना पर किसान आ गए। मुड़िया नगर पंचायत का टैंकर से आग पर काबू पाया गया। आग मे आधा दर्जन किसानों के पंद्रह बीघा खेत का लाक जल गया। भीषण आग मे मुकेश, दिवाकर, सुरेश, वदन सिंह, नौबत सिंह, हरेंद्र और गिरिराज सिंह का लाक जल गया।