कुंवरगांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र का गांव इमलिया में चकबंदी विभाग की टीम को आखिरकार बापस लौटना पड़ा आपको अवगत करा दें कि
दरअसल यह गांव धारा 4 के अंतर्गत चकबंदी में आ गया है जिसके अंतर्गत यहां मंगलवार को चकबंदी विभाग की टीम गांव में पहुंची थी टीम द्वारा इस गांव के लोगों को चकबंदी के
बारे में बताया उन्होंने चकबंदी के फायदे के बारे में गांव के लोगों को काफी समझाया लेकिन गांव के 95 पर्सेंट लोगों ने चकबंदी का विरोध किया और चकबंदी कराने से साफ मना कर दिया,ग्रामीणों का कहना है
कि चकबंदी होने पर उन्हें काफी
परेशानी का समाना करना पड़ेगा,यही कारण है कि गांव के लोग चकबंदी का विरोध कर रहे हैं लगभग पूरा गांव ही चकबंदी नहीं चाहता है ।
गांववासियों के द्वारा इस विरोध के कारण आखिरकार चकबंदी विभाग की टीम को गांव से बापस ही लौटना पड़ा ।इस मौके पर गाँव के सैकंडों की संख्या में ग्राम बासियो ने चकबंदी का विरोध किया इस दौरान लोकेश बाबू , मुकेश ,सुनील , कमलेश, सोहनपाल ,सिपट्टर , नत्थू, रामदीन , नेकराम , दिनेश कुमार , जितेन्द्र,मोहित ,रवि ,कमला देवी ,वीरावती रिंकू सागर ऋषि पाल बिसंबर दयाल पप्पू ध्रुव सिंह सहित काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।
