उच्च प्राथमिक विद्यालय कटिया में प्रवेशोत्सव एवं वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनांक 11 अप्रैल, 2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय कटिया, विकास क्षेत्र म्याऊं में प्रवेशोत्सव व परीक्षा फल वितरण समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कक्षा 6, 7 व 8 के उत्तीर्ण बच्चों को रिपोर्ट कार्ड, मैडल एवं पुरस्कार वितरण, एसएमसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र एवं ग्राम प्रधान बसन्ती देवी तथा प्रधानाध्यापक गुलाम नबी आलम द्वारा किया गया। कक्षा 8 की छात्रा कु मन्जू ने प्रथम, कु सीमा ने द्वितीय व गुरु देव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।साथ ही कक्षा 6 में नवीन प्रवेश हेतु बच्चों का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ किया गया। इस अवसर पर नेकपाल, वीर सिंह, मोहम्मद विकार उद्दीन सहायक अध्यापक व सुहैब खान चतुर्थ श्रेणी व रसोईयां एवं अभिभावक उपस्थित रहे तथा अतिथि भोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
