5:05 am Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

दबतोरी मार्ग व आसफपुर मार्ग पर रोडवेज बस संचालित करने की मांग

बिसौली से दबतोरी मार्ग व आसफपुर मार्ग पर रोडवेज बस संचालित करने की मांग को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सोपा
बिसौली- शुक्रवार को राष्ट्रवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बदायूं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ बिसौली उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सृजन सिंह को देकर अवगत कराया कि
जनपद बदायूं की तहसील बिसौली क्षेत्र में दबतोरी व आसफपुर में रेलवे स्टेशन है जहां तक पहुंचने के लिए रोडवेज बस सेवा सुचारू रूप से चालू करने की अति शीघ्र मांग की जाती है तथा मौजूदा हालात में दबतोरी और आसफपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का एकमात्र साधन डग्गामार वाहन ही है जिसकी वजह से आए दिन सड़कों पर हादसे होते रहते हैं जिसकी कीमत कभी-कभी आम जनमानस को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ती है वहीं डग्गामार वाहन चालक उत्तर प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग को चूना लगाकर चांदी काट रहे हैं तथा परिवहन विभाग के अनदेखी के चलते सड़कों पर नाबालिक बच्चे वैखौफ होकर ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों को वेरोकटोक दौड़ा रहे हैं और पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं सड़कों पर हादसों का सबब बन रहे हैं वहीं खुद भी हादसों का शिकार हो रहें है। अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर एवं धरातल स्तर पर जांच पड़ताल कर निस्तारण किया जाए।
इस मौके पर राष्ट्रवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, महिपाल सिंह, रविंदर, दुर्गपाल, शिवम वह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।