बदांयू में तीसरे दिन मिला गंगा में डूबे किशोर का शव ।
बदांयू 11 अप्रैल।
उसहैत थाना क्षेत्र के लीला नगला गंगा घाट पर जलालपुर निवासी राजपाल का नो बर्षीय बेटा मंजेश तीन दिन पहले गर्मी के चलते चार अन्य किशोरों के साथ गंगा में नहाने गया था। ओर गहरे पानी में समां गया।
तीन दिन से लगातार गंगा में गोताखोरों की मदद से मंजेश की जा रही थी तलाश।
आज सुबह घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर गंगा में किनारे से लगे मिले मंजेश के शव को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाल लिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बदायूं भेजा है।
शव मिलने में मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।