11:30 pm Thursday , 17 April 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू में वीर हनुमान लला का जन्मोत्सव

प्रतापी वीर हनुमान लला का जन्मोत्सव श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू में 12 अप्रैल को बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

हनुमान लला जी के जन्मोत्सव में आप सभी अपने इष्ट मित्रों एवं परिवार के साथ सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर हनुमान लला को छप्पन भोग लगाया जायेगा, भोग उपरांत वह प्रसाद सभी भक्तगणों में वितरित किया जाएगा। आप भक्तगण जो भी भोग हमारे हनुमान लला को अर्पित करना चाहें वह ला सकते हैं एवं साथ ही भगवा ( केसरिया ) वस्त्रों में आने का प्रयास करें।

दिनांक – 12 अप्रैल शनिवार

संकीर्तन प्रारंभ – सांय 8:30 बजे

महाआरती – रात्रि 10 बजे

उपरांत शयन आरती एवं प्रसाद वितरण