9:55 pm Thursday , 17 April 2025
BREAKING NEWS

सहकारिता क्षेत्र में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं – वीरेश तोमर

बदायूं 10 अप्रैल 2025 आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नव नियुक्त जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेश तोमर का जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय परशुराम चौक पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया तथा कार्यकर्ताओं में मिष्ठान वांट कर
खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए नवनियुक्त सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा की सहकारिता में किसानों की उपेक्षा और बढ़ते भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर किसानों के साथ उत्पीड़न हुआ तो कांग्रेस उनके साथ खड़े होकर लोकतांत्रिक आंदोलन करेगी। स्वागत सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हाई कमान ने कांग्रेस के बीच के कार्यकर्ता को जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया है तो निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और कार्यकर्ता उत्साहित भी हैं। सभा को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की मुन्ना लाल सागर ने कहा की सहकारिता के क्षेत्र में निश्चित रूप से कांग्रेस का हस्तक्षेप बढ़ेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप ने कहा कि हम सभी कांग्रेसजन नव नियुक्त सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेश तोमर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।


शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असरार अहमद ने वीरेश तोमर को बधाई देते हुए कहा कि आप कांग्रेस में काफी सालों से जुड़े हैं निश्चित रूप से कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी सम्मान दिया है वह अत्यंत बधाई के योग्य है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल ने स्वागत करते हुए वीरेश तोमर एक कांग्रेस के मजबूत स्तंभ हैं और आगे आने वाले समय में कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ में नए आयाम पैदा करेंगे। कार्यक्रम में एससी एसटी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने वीरेश तोमर को बधाई देते हुए कहा कि हम सब लोग आपके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। स्वागत सभा का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन ने किया ।कार्यक्रम में प्रेमपाल, रामकुमार दिनेश कुमार ,शेर अली, निर्देश कुमार बख्तियारूद्दीन ,जाहिद अली आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।