बदायूं 10 अप्रैल। बदांयू जिले की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कल दोपहर एक 16 साल की नाबालिग से एक युवक ने झोंपड़ी में खींच कर दुष्कर्म किया। शोर शराबा सुनकर आऐ ग्रामीणों के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गया। कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। व उसकी गिरफ्तारी को दबिश दे रही है। दातागंज कोतवाली प्रभारी गोरव विश्नोई ने बताया कि गांव के ओमसरन मोर्य के खिलाफ एक महिला ने बेटी से रेप की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लड़की को चिकित्सीय परीक्षण को बदायूं भेज दिया है आरोपी को तलाश किया जा रहा है।
