9:17 pm Thursday , 17 April 2025
BREAKING NEWS

महाराणा प्रताप जयंती समारोह की तैयारियां पूर्ण- नौ मई को भव्यता के साथ आयोजित होगा जयंती समारोह।

क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट की एक योजना बैठक पवन वेंकट हाल में आयोजित की गई। बैठक में महाराणा प्रताप जयंती समारोह २०२५ की योजना बनाई गई। संगठन का विस्तार करते हुए रवि प्रताप सिंह को मंडल उपाध्यक्ष, सनी चौहान को क्षत्रिय सांस्कृतिक साहित्यिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक, दिलेश कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष सैनिक सभा, दीपक सिंह एडवोकेट को जिला सचिव युवा सचिव घोषित किया गया। महाराणा प्रताप चौक के दस वर्ष पूर्ण होने पर नौ मई को भव्य कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम संयोजक मंडल व स्वागत मंडल का गठन किया गया। साथ ही तहसील वार प्रभारी नियुक्त किए गए।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह ने बताया कि नौ मई को महाराणा प्रताप जयंती समारोह का मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप चौक पर माल्यार्पण किया जाएगा तत्पश्चात
ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में देश के ख्याति लब्ध महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
संगठन के प्रदेश व मंडल के पदाधिकारियों की भी विशिष्ट उपस्थिति रहेंगी।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि सदैव की भांति इस वर्ष भी भामाशाह सम्मान व हाकिम खां सूरी सम्मान प्रदान किए जायेगे। साथ ही प्रतिभाशाली छात्रों एवं समाज हित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ और विशिष्ट महानुभवों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगे, ख्याति लब्ध कवियों द्वारा काव्यपाठ भी किया जाएगा।

जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह २०२५ मे सर्वसमाज की सहभागिता रहेगी। गत वर्ष जनपद में पांच सौ से अधिक स्थानों पर महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे इस वर्ष एक हजार से अधिक स्थानों पर सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य है। संगठन के पदाधिकारी समारोह को भव्य बनाने हेतु निरन्तर प्रयास कर रहे हैं, पूरे जनपद में आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, आचार्य प्रताप सिंह, हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ एस के सिंह, विजय रतन सिंह, राजीव कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह , राजपाल सिंह , अर्यंद्र पाल सिंह , दिनेश सिंह , विपिन कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, दीपक चौहान, रंजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, शिव प्रताप राठौड़, सनी चौहान, सौरभ प्रधान , कमलकांत, विनय सिंह, रवि प्रताप सिंह, टीकम सिंह, रतन वीर सिंह , मनोज चंदेल , विजय रतन सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह शेर बहादुर सिंह अवनी सोलंकी प्रदीप कुमार सिंह दिनेश कुमार अमित कुमार सोलंकी दीपक कुमार सिंह, जगमोहन सिंह , संजय कुमार सिंह आदि की सहभागिता रही।