बिल्सी बदांयू 9 अप्रैल। बिल्सी सीएचसी से संबंध पीएचसी बैहटा गुसाई में तैनात डाॅक्टर रहते हैं नदारद फार्मेसिस्ट के हवाले रहते हैं मरीज। स्वास्थ्य विभाग के खेल निराले हैं भाई आज बैहटागुसाई पीएचसी पर फार्मेसिस्ट विजेन्द्र कुमार मरीजों को देखकर दवा लिखते मिले। पूछने पर बताया कि तैनात चिकित्सक कभी कभार आते हैं। जबकि बिल्सी सीएचसी प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार वर्मा का कहना है कि वहां एक डाक्टर की तैनाती हे। अगर ऐसा है तो जानकारी कर कार्रवाई को सीएमओ को लिखा जाएगा।
