8:28 pm Friday , 11 April 2025
BREAKING NEWS

शिक्षकों द्वारा बच्चों को पौधे लगाने के महत्व को भी बताया जायेगा, वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार सिंह एडवोकेट

बदायूं /यूपी : पर्यावरण को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता नें बड़ा सराहनीय कदम उठाया है, नवनामांकित बच्चों के अभिभावकों से नामांकन के लिए आने के दौरान पौधरोपण के लिए एक पौधा लाने की अपील करने करने को,वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कुमार सिंह एडवोकेट ने विधानसभा 117 दातागंज के समस्त स्कूल प्रबंधकों से अनुरोध किया है, वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि इस दौरान नामांकन के बाद नामांकित बच्चे से स्कूल परिसर में पौधरोपण करवाया जायेगा, बच्चे के नाम की पट्टी भी लगाई जाएगी. प्रत्येक दिन स्कूल आने पर उक्त बच्चा उस पेड़ में पानी देगा, उसकी देखभाल भी स्कूल प्रशासन करेगा.एक पेड़ भविष्य के नाम कार्यक्रम के चलेगा, बच्चे स्कूल परिसर में पौधे लगाएंगे. पौधे लगाने के साथ ही संरक्षण का संकल्प भी लेगे,शिक्षकों द्वारा बच्चों को पौधे लगाने के महत्व को भी बताया जायेगा,पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।