10:40 pm Friday , 11 April 2025
BREAKING NEWS

अब होगा आनलाइन डिलवरी करने वाले प्लेटफार्म श्रमिकों का पंजीकरण

बदायूँ: 07 अप्रैल। सहायक श्रमायुक्त अजीत कुमार कनौजिया ने अवगत कराया कि उ०प्र० शासन एवं श्रमायुक्त उ०प्र० कानपुर द्वारा जारी पत्र के अनुक्रम में जिलाधिकारी महोदया ने अधिक से अधिक प्लेटफार्म वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु श्रम विभाग को निर्देशित किया है ताकि इन श्रमिकों को भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आच्छादित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म वर्कर्स की श्रेणी में आनलाइन डिलवरी का कार्य करने वाले श्रमिक जैसे अमैजान, फिल्पकार्ट तथा अन्य आनलाइन डिलवरी करने वाली कम्पनियों के लिये काम करने वाले तथा फूड डिलवरी कम्पनियों जैसे स्वीगी, जोमैटो आदि के लिये काम करने वाले श्रमिक एवम् ओला-उबर जैसे राइड कम्पनियों के लिये काम करने वाले ड्राइवर व अन्य कर्मचारी आदि प्लेटफार्म श्रमिक या गिग वर्कर्स की श्रेणी में आते है।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म वर्कर्स के हितों को संरक्षित करने उनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ देने हेतु भारत सरकार ने सर्वप्रथम इन सभी का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि जनपद बदायूँ में प्लेटफार्म वर्कर्स का पंजीयन कराने हेतु 07 से 17 अप्रैल 2025 तक कक्ष सं० 26 के बाहर कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, कलैक्ट्रेट परिसर बदायूँ में प्रातः 10रू30 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक एक पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त आनलाइन डिलीवरी कम्पनियों फिल्पकार्ट, अमैजन जैसी कम्पनियों के सेवा प्रदाता के तौर पर कार्य करने वाले वेन्डर्स के जनपद बदायूँ में स्थित कार्यालयों में भी मौके पर ही पंजीयन सुविधा प्रदान करने एवं प्लेटफार्म वर्कर्स को जागरूक करने के लिये उनके कार्यालायों में ही कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी प्लेटफार्म वर्कर्स से अनुरोध है कि उक्त विशेष अभियान में अपना ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन अवश्य करा लें। पंजीयन वह स्वंय ई श्रम पोर्टल की बेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं या किसी भी जनसेवा केन्द्र पर पंजीकरण करा सकते हैं या श्रम विभाग द्वारा आयोजित कैम्पों में भाग लेकर अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन कराने के लिये अनिवार्य अभिलेख आधार, आधार से लिंक मोबाइल, बैंक एकाउण्ट एवम् पैन कार्ड की आवश्यकता है तथा पंजीकरण पूरी तरह से निःशुल्क है एवम् आनलाइन आवेदन समिट होते ही पंजीकरण कार्ड स्वतः जनरेट हो जाता है।
—- सौम्य सोनी जिला संवाददाता