10:05 pm Friday , 11 April 2025
BREAKING NEWS

अपना दल (एस) की मासिक बैठक हुई सम्पन्न,एडवोकेट ओमवीर उपाध्यक्ष,बीयीशु दास बने मीडिया प्रभारी

बदायूँ।आज अपना दल (एस) की मासिक बैठक मोहल्ला चित्रांश नगर बदायूँ में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। जनपद में अपना दल (एस) पार्टी की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नदीम अशरफ ने सभी पदाधिकारियों को पार्टी के बारे में अवगत कराते हुए कहा की प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करे।प्रदेश सचिव युवा मंच शिवेन्द्र पटेल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए गांव स्तर पर पार्टी की बैठक होना चाहिए,वही नई कमेटी का गठन किया गया।जिसमें बने जिला मीडिया प्रभारी बीयीशु दास जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट ओमवीर सिह, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट ओमवीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने बूथ लेवल पर सभी सदस्यों और पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़कर अपने बूथ को मजबूत करें। इस दौरान यीशु दास, जुल्फिकार, जयनेन्द्र पटेल, देशपाल सोलंकी, राघवेन्द्र सिहं आदि लोग मौजूद रहे।