9:00 pm Friday , 11 April 2025
BREAKING NEWS

ककराला – 69 वाँ सालाना उर्स-ए-शुजाअती का आग़ाज़

क़स्बा ककराला स्तिथ ज़िला बदायूँ की मशहूर ओ मारूफ़ दरगाह ‘दरगाह हज़रत शाह शुजाअत अली मियाँ’ पर हर साल की तरह इस साल भी बड़े अज़ीमुश्शान एहतिमाम के साथ (69वें वार्षिक उर्स-ए-शुजाअती) का आग़ाज़ दिनांक 07 अप्रैल दिन सोमवार से होने जा रहा जो 08 अप्रैल दिन मंगलवार तक मनाया जाएगा।
इसी संबंध में आज दिनांक 06 अप्रैल 2025 दिन रविवार दोपहर 3:00 बजे दरगाह शरीफ़ के पास हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी ऑफ़ इंडिया यूनिट ककराला की तरफ़ से उर्स की विस्तार पूर्वक जानकारी हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हाफ़िज़ ग़ुलाम ग़ौस सकलैनी ने की।


दरगाह मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता मोहम्मद हमज़ा सक़लैनी ने उर्स की जानकारी देते हुए बताया कि- विश्वविख्यात सूफ़ी व रूहानी बुज़ुर्ग हज़रत शाह शुजाअत अली मियाँ रहमतुल्लाह अलैह, क़स्बा ककराला में एक दीनार व सूफ़ी घराने में सन 1912 ईसवीं में पैदा हुए, आप मशहूरे ज़माना बुजुर्ग हज़रत शाह मौलाना शराफ़त अली मियाँ के इकलौते साहिबज़ादे व ख़लीफ़ा हैं और सिलसिले के अज़ीम बुज़ुर्ग हज़रत शाह मुहम्मद सक़लैन मियाँ हुज़ूर के वालिद हैं, आपका विसाल 09 शव्वाल 1379 हिजरी मुताबिक़ 1959 ईसवीं में हुआ था।
आपकी दरगाह से आज लाखों लोग बड़ी अक़ीदत ओ मोहब्बत रखते हैं और आपसे हर ख़ास ओ आम ख़ूब फ़ैज़ पा रहा है।
हर साल आपका उर्स बड़े पैमाने पर मनाया जाता है इस साल भी 07 व 08 अप्रैल को उर्स अपने रिवायती परम्परागत तरीक़े से खूब शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा।
उर्स एक अंतराष्ट्रीय आयोजन है जिसमें विश्व-शांति की प्रार्थना और इत्तिहाद ओ मोहब्बत का पैग़ाम दिया जाता है, उर्स में देश के कोने-कोने व अन्य कई देशों से ज़ायरीन अक़ीदतमंद शिरकत करने आयेंगे जिनके ठहरने और खाने-पीने का सारा एहतिमाम दरगाह शरीफ की ओर से किया जाता है।
एकेडमी के सचिव तौसीफ़ ख़ान सकलैनी ने बताया कि- दिनांक 07 अप्रैल दिन सोमवार को उर्स की शुरुआत सुबह क़ुरआन ख्वानी से होगी और दोपहर को बाद नमाज़ ज़ोहर ख़ानक़ाह शाह दरगाही महबूबे इलाही की ज़्यारत शरीफ़ से हर साल की तरह जुलूसे परचम कुशाई निकाला जाएगा, जुलूस सज्जादानशीन हज़रत ग़ाज़ी मियाँ हुज़ूर की सरपरस्ती और हज़रत सादक़ैन मियाँ साहब की क़यादत में निकाला जाएगा, जो अपने मुक़र्रर रास्तों से होता हुआ मेन बाज़ार, पश्चिम पुल से गुज़रता हुआ दरगाह शाह शुजाअत पर आकर संपन्न होगा, दरगाह शरीफ़ पर हज़रत ग़ाज़ी मियाँ हुज़ूर परचम कुशाई की रस्म अदा कर परचम(झंडे) को नस्ब करेंगे, इस मौक़े पर मज़ार शरीफ़ पर सभी अक़ीदतमंद हाज़िरी देंगे और गुलपोशी करेंगे।
रात को बाद नमाज़ ईशा दरगाह शरीफ़ पर एक शानदार रूहानी महफ़िल का आयोजन होगा जिसमें नातिया मुशायरा होगा और उलमाये किराम बुज़ुर्गाने दीन की अज़मत और उनके तालीम ओ पैग़ाम पर रौशनी डालेंगे।
-दिनांक 08 अप्रैल दिन मंगल को सुबह में क़ुरआन ख्वानी होगी और एक रूहानी महफ़िल आयोजित होगी जिसमें बुजुर्गों के पैग़ाम, तालीम की अहमियत और समाज सुधार पर ख़ुसूसी सूफ़ी प्रवचन होंगे और ठीक 11:00 बजे क़ुल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी और इसी के साथ उर्स संपन्न होगा।
हमज़ा सक़लैनी ने बताया कि उर्स के संबंध में हमने ज़िले के सभी सम्मानित अधिकारीगणों को सूचित व अवगत करा दिया है, उम्मीद करते हैं इस साल उर्स में पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्थाएं बेहतर अंजाम दी जायेंगी और साथ ही सम्मानित प्रेस के साथियों से भी उम्मीद करते हैं कि उर्स बेहतर कवरेज कर अपना ख़ास योगदान देंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंतिख़ाब सकलैनी, मुंतसिब सकलैनी, मुनीफ़ सकलैनी, हाफ़िज़ अयाज़, क़ारी मोहम्मद क़ैस, हाफ़िज़ आमिल, हाफ़िज़ सरफ़राज़, तौसीफ़ सकलैनी, फ़राज़ सकलैनी,चाहत सकलैनी, अकबर सकलैनी, कमाल सकलैनी आदि मौजूद रहे।